अस्पतालों की व्यवस्था देखने पहुंची एनएचएम टीम

टीम ने रोगियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं व योजनाओं की जानकारी ली सभी अस्पतालों में साफ-सफाई रखने का निर्देश गोड्डा : निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ प्रवीण चंद्र के निर्देश पर शनिवार को रांची से एनएचएम की टीम गोड्डा पहुंची. गोड्डा पहुंचने के बाद करीब साढ़े आठ बजे सुबह में टीम ने प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 8:22 AM
टीम ने रोगियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं व योजनाओं की जानकारी ली
सभी अस्पतालों में साफ-सफाई रखने का निर्देश
गोड्डा : निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ प्रवीण चंद्र के निर्देश पर शनिवार को रांची से एनएचएम की टीम गोड्डा पहुंची. गोड्डा पहुंचने के बाद करीब साढ़े आठ बजे सुबह में टीम ने प्रखंड के अस्पतालों का निरीक्षण किया. टीम प्रमुख डिप्टी डायरेक्टर डॉ पुष्पा मारिया बेक के नेतृत्व में डॉ एलएनपी बाड़ा, अकय मिंज, नरेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार शर्मा आदि शामिल थे.
जबकि टीम के साथ जिले से डीएलओ डॉ राम प्रसाद, डीपीसी रणधीर प्रसाद व डैम सुबोध चौधरी शामिल थे. टीम के सदस्यों ने बताया कि निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं के निर्देश पर गोड्डा का भ्रमण किया जा रहा है. झारखंड में आठ से 13 नवंबर तक कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम)टीम का भ्रमण होना है. सीआरएम की टीम गोड्डा जिला में भी भ्रमण करेगी. स्वास्थ्य सुविधाओं एवं कार्यक्रमों के मूल्यांकन एवं सुधार के लिए निर्देश देगी. स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणात्मक सुधार लाने के दिशा में कार्य हो रहा है.
इसी आलोक में निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं के निर्देश पर गठित टीम डॉ पुष्पा के नेतृत्व में जिले के अस्पतालों में भ्रमण कर सपोर्टिंग सुपरवीजन कर रही है. निरीक्षण के क्रम में टीम में शामिल डॉ एलएनपी बाड़ा ने आवश्यक जानकारी दी. डॉ बाड़ा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्य तौर पर सभी अस्पतालों को साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा अस्पतालों में वैक्सिन के रख-रखाव करने की नसीहत दी गयी है. एक्सपायरी दवाओं को हटाने का निर्देश दिया गया है. मुख्य तौर पर जननी सुरक्षा कार्यक्रम से जुड़े पोस्टर बैनर को अस्पताल के दीवारों पर लाभुकों के सुविधा के लिए चिपकाने का निर्देश दिया गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाये जाने निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version