19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुन्ना व पलटन ने दी थी सुपारी

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के विनय कुमार यादव के अपहरण व हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. एसपी अजय लिंडा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लोबिन यादव के दो पुत्र मुन्ना यादव व पलटन यादव ने ही विनय की हत्या के लिए आरोपी मनोज कुमार साह को […]

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के विनय कुमार यादव के अपहरण व हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. एसपी अजय लिंडा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लोबिन यादव के दो पुत्र मुन्ना यादव व पलटन यादव ने ही विनय की हत्या के लिए आरोपी मनोज कुमार साह को 20 हजार की सुपारी दी थी. आरोपी पोडैयाहाट के द्रोपद गांव का निवासी है. एसपी के अनुसार आरोपी पर पहले से ही कई मामले चल रहे है.

कैसे दिया घटना को अंजाम:

विनय के अपहरण से एक दिन पूर्व दो फरवरी को पलटन यादव व मुन्ना यादव ने पेमेंट किलर मनोज कुमार साह को उसकी पहचान करायी. इसके बाद आरोपियों ने हत्या की साजिश रची. दूसरे दिन दूध लेने के बहाने मनोज ने विनय को बुलाकर उसका अपहरण कर लिया. घटनास्थल पर पहले से मौजूद लोबिन के दोनों बेटों ने विनय को पत्थर से कूचकर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद गले में रस्सी बांधकर बोरे में डाल दिया. इसके बाद दोनों अपने गांव अमरपुर चले गये. देर शाम आकर बोरे में बंद लाश को उठाकर बारा गांव के समीप नदी किनारे दफना दिया.

निर्माणाधीन घर पर बनायी रणनीति:

घटना का ताना-बाना सेवानिवृत्त शिक्षक जयनारायण साह के निर्माणाधीन आवास पर बुना गया. एसपी ने बताया कि स्थानीय नहर चौंक के पास हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की पुरी तैयारी की गयी. मारने से पहले तीनों ने विनय के साथ जमकर मारपीट भी की थी.

जिंदा कारतूस सहित देशी कट्टा बरामद:

पुलिस ने तीन देशी कट्टा व 17 जिंदा कारतूस सेवानिवृत्त शिक्षक के निर्माणाधीन आवास से बरामद किया है. वहीं मनोज के कमर से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खुन लगा पत्थर व तीन मोबाइल सेट भी बरामद किया है. छापेमारी टीम में योगेंद्र सिंह, रामनारायण सिंह, अमरजीत टोप्पो, अशोक सिंह, उज्जवल सिंह, सौरभ कुमार सिंह, सुबोध सिंह, रंजीत कु मार सिंह व कामदेव यादव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें