अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग

पंचायत प्रतिनिधियों ने डीसी से मिलकर रखी बात गोड्डा : जिले के कई घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा है. जिसपर रोक लगाने के लिए बुधवार को पूर्व डीजीपी संजीव मरीक यादव के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त अरविंद कुमार से मिला. बालू उठाव से संबंधित मामले को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 2:18 AM

पंचायत प्रतिनिधियों ने डीसी से मिलकर रखी बात

गोड्डा : जिले के कई घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा है. जिसपर रोक लगाने के लिए बुधवार को पूर्व डीजीपी संजीव मरीक यादव के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त अरविंद कुमार से मिला. बालू उठाव से संबंधित मामले को लेकर उपायुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. उन्होंने उपायुक्त से कहा कि लेसीधारक पुल के नीचे से बालू का उठाव कर रहे हैं. जबकि पुल के नीचे एक हजार फीट तक बालू का उठाव नहीं किया जा रहा है.
वहीं छठ घाट आदि के नजदीक भी बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की. बताया कि प्रावधान के अनुरूप इन स्थलों से बालू का उठाव किया जा रहा है जो नियम के विपरित है. वहीं सदर प्रखंड के ढोढरी, सैदापुर, दुबराजपुर आदि बालू घाट से लगातार हो रहे अवैध उठाव से अवगत कराया. बताया कि इन घाटों को पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं मिली है. इन घाटों से गलत ढंग से बालू का उठाव हो रहा है.
डीसी से मिलकर अपनी बातों को रखते पंचायत प्रतिनिधि.
उपायुक्त ने दिया आश्वासन
इस मामले को लेकर उपायुक्त अरविंद कुमार ने मिलने गये प्रतिनिधिमंडल को पांच दिनों का समय लिया. बताया कि हर हाल में इस पर कार्रवाई की जायेगी. श्री मरीक यादव के तथ्यों से अवगत होकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रतिनिधिमंडल में मारखन पंचायत के मुखिया दिनेश यादव, मुखिया परमानंद साह, सुनील मांझी, मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत साह, गौतम मरीक आदि थे.

Next Article

Exit mobile version