दिल्ली बेची गयी गोड्डा की दो नाबालिगों को कराया मुक्त

राजाभिट्ठा थाना की पुलिस ने बच्चों को किया बरामद गोडडा : दिल्ली में काम करने के लिए बेची गयी राजाभिट्ठा के दो नाबालिगों को मुक्त करा कर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. एसपी के निर्देश पर राजाभिट्ठा थाना की पुलिस को उन बच्चों को लाने के लिये भेजा गया था. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 2:19 AM

राजाभिट्ठा थाना की पुलिस ने बच्चों को किया बरामद

गोडडा : दिल्ली में काम करने के लिए बेची गयी राजाभिट्ठा के दो नाबालिगों को मुक्त करा कर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. एसपी के निर्देश पर राजाभिट्ठा थाना की पुलिस को उन बच्चों को लाने के लिये भेजा गया था. पुलिस ने बच्चों को बरामद कर गोड्डा बाल कल्याण समिति के समक्ष सौंप दिया. जानकारी के अनुसार काम के लिए दोनों नबालिगों को बिचौलिया ने बेचा था. दिल्ली में एक ही सेठ के यहां दोनों नाबालिग काम रहे थे. जहां उनसे क्षमता से अधिक काम लिया जाता है.
इस बीच मौका देख कर दोनों नाबालिग वहां से भाग कर वाराणसी पहुंच गये. गोड्डा बाल कल्याण समिति के बाल संरक्षण पदाधिकारी रीतेश कुमार ने बताया कि चार महीने से लड़कियां काम कर रही थी. वेतन मांगने पर उल्टे नाबालिगों को डांट-फटकार भी लगायी जाती थी. तंग आकर ही बच्चों भागने में भलायी समझी.
वाराणसी पहुंचने पर वहां के बाल कल्याण समिति ने गोड्डा पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राजाभिट्ठा थाना से गयी पुलिस ने बच्चों को बरामद कर लिया है. इसके बाद गोड्डा बाल कल्याण समिति व राजाभिट्ठा थाना पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष दोनों बच्चों को परिजनों के हवाले कर दिया. इस मौके पर बाल कल्याण समिति के प्रदीप सिंह, मुजफ्फर आलम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version