ललमटिया में गिट्टी लदे 13 ट्रक जब्त
गोड्डा/बोआरीजोर : गोड्डा मुफस्सिल व ललमटिया थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए गिट्टी लदा 13 ट्रक को जब्त किया है. छह ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में माइनिंग इंस्पेक्टर ने ललमटिया थाना में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकटिया पुलिस लाइन के पास जांच के […]
गोड्डा/बोआरीजोर : गोड्डा मुफस्सिल व ललमटिया थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए गिट्टी लदा 13 ट्रक को जब्त किया है. छह ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में माइनिंग इंस्पेक्टर ने ललमटिया थाना में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकटिया पुलिस लाइन के पास जांच के क्रम में पुलिस ने कुल सात ट्रकों को जब्त किया.
इन ट्रकों में गिट्टी की ढुलायी की जा रही थी. ट्रक ओवरलोडेड था. चलान कुछ और माल कुछ था. जांच के बाद ही सभी ट्रकों को पुलिस लाइन में रखा गया है. सभी ट्रकों के चालक बिहार के रहनेवाले हैं.