पुलिस लाइन निर्माण के विरोध कर रहे थे ग्रामीण

26 अक्तूबर को आमसभा करने पर बनी सहमति ग्रामीणों को जुटाकर लिया जायेगा नीतिगत फैसला पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड के सुगाबथान गांव में गुरुवार को पुलिस बल की माैजूदगी में आदिवासी ग्रामीणों व भाजपा नेता प्रेमनंदन मंडल ने गुरुवार को बैठक की. इस दौरान ग्रामीण पुलिस लाइन नहीं बनने देने की मांग पर अड़े रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 5:03 AM

26 अक्तूबर को आमसभा करने पर बनी सहमति

ग्रामीणों को जुटाकर लिया जायेगा नीतिगत फैसला
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड के सुगाबथान गांव में गुरुवार को पुलिस बल की माैजूदगी में आदिवासी ग्रामीणों व भाजपा नेता प्रेमनंदन मंडल ने गुरुवार को बैठक की. इस दौरान ग्रामीण पुलिस लाइन नहीं बनने देने की मांग पर अड़े रहे. बैठक की अध्यक्षता श्यामलाल मुर्मू ने की. एसपी के मौजूद नहीं होने पर इंस्पेक्टर बीके सिंह तथा थाना प्रभारी संजय सिंह मौजूद थे. ग्रामीण सबसे पहले अस्पताल बनाने की बात कह रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस लाइन निर्माण को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
जमीन का मुद्दा ही रह गया है. ग्रामीणों ने कहा कि मामले को लेकर 26 अक्तूबर को पुन: सुगाबथान में ही बैठक होगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. भाजपा नेता प्रेमनंदन मंडल ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद ग्राम सभा अहमियत बढ़ गयी है. ग्रामीणों के निर्णय के बाद ही आगे इस बात का निर्णय किया जायेगा कि ग्रामीण क्या चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version