बोआरीजोर में तीन स्थानों में हुई विशेष ग्रामसभा

बोआरीजोर : योजना बनाओ अभियान के तहत बोआरीजोर के तीन स्थानों में बीडीओ राजीव कुमार ने बोआरीजोर, श्रीपुर, मोहला गांव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि योजनाओं के चयन में मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देनी है. डायन प्रथा एक अफवाह है. इस पर ध्यान नहीं देना है. बच्चों को स्कूल, आंगनबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 5:04 AM

बोआरीजोर : योजना बनाओ अभियान के तहत बोआरीजोर के तीन स्थानों में बीडीओ राजीव कुमार ने बोआरीजोर, श्रीपुर, मोहला गांव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि योजनाओं के चयन में मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देनी है. डायन प्रथा एक अफवाह है. इस पर ध्यान नहीं देना है. बच्चों को स्कूल, आंगनबाड़ी नियमित भेजे. अग्रिम राशि लेकर इंदिरा आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर कड़ी कार्रवाई जायेगी. इस अवसर पर जीपीएस विपिन बिहारी अजय कुमार, शिव कुमार, ओमकार साह, रोशनी मरांडी, योगानंद सोरेन, जयप्रकाश ठाकुर आदि उपस्थित थे.

गायब रहे कई विभागों के कर्मी व अधिकारी
बेनतीजा रही बीस सूत्री की बैठक
बैठक में अधिकारियों का इंतजार करते अध्यक्ष व बीडीओ.

Next Article

Exit mobile version