विशेष ग्रामसभा में उपयोगी योजनाओं के चयन पर दिया बल

गोड्डा : सदर प्रखंड के भतडीहा पंचायत के नोनमाटी गांव में गुरुवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुखिया अंकिता मंडल ने की. जिला परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने ने विशेष ग्राम सभा की महत्ता पर प्रकाश डाला. ग्राम सभा मे उपयोगी योजनाओं के चयन पर बल दिया. ग्रामीणों ने पेयजल स्वच्छता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 5:05 AM

गोड्डा : सदर प्रखंड के भतडीहा पंचायत के नोनमाटी गांव में गुरुवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुखिया अंकिता मंडल ने की. जिला परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने ने विशेष ग्राम सभा की महत्ता पर प्रकाश डाला. ग्राम सभा मे उपयोगी योजनाओं के चयन पर बल दिया. ग्रामीणों ने पेयजल स्वच्छता विभाग से चापानल दिये जाने की मांग की. इसके अलावा कृषि, सिंचाइ, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिये योजना ख्यन करने पर बल दिया. वहीं वृद्धावस्था पेंशन सहित छूटे हुए लाभुकों का राशन कार्ड बनाने की मबात कही.

बेसिक स्कूल का निरीक्षण
ग्राम सभा से लौटने के क्रम मे जिला परिषद उपाध्यक्षा लक्ष्मी चक्रवर्ती ने सरौतिया के बेसिक स्कूल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने ही बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से लेकर आठ तक की पढ़ायी होनी है. लेकिन शिक्षक एक है. इस दौरान नामांकित 130 बच्चों में से 40 बच्चे ही मौजूद थे. वहीं अधूरे विद्यालय भवन को लेकर भी उपाध्यक्ष ने सवाल खड़े किये. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विभूति भूषण ने अशोक पाल ने अब तक विद्यालय निर्माण के मामले में चार्ज नहीं दिया है.