दुबराजपुर में पुलिस ने किया देशी रायफल बरामद
एस ड्राइव के तहत हुई छापेमारी में मिली सफलता पुलिस को देख आरोपित फंटुश यादव हुआ फरार गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव से पुलिस ने बुधवार रात समकालीन अभियान के दौरान छापेमारी कर देसी रायफल बरामद किया है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने कांड संख्या 673/15 के आरोपित फंटुश यादव की तलाश में […]
एस ड्राइव के तहत हुई छापेमारी में मिली सफलता
पुलिस को देख आरोपित फंटुश यादव हुआ फरार
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव से पुलिस ने बुधवार रात समकालीन अभियान के दौरान छापेमारी कर देसी रायफल बरामद किया है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने कांड संख्या 673/15 के आरोपित फंटुश यादव की तलाश में दुबराजपुर में छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देख कर फंटुश फरार हो गया. वहीं छापेमारी में उसके घर के बिछावन पर पुलिस को रायफल मिली. छापेमारी में जेपी यादव, अंजनी कुमार सिंह व सोमनाथ चातर सदल बल पहुंचे थे. फंटुश यादव एक वर्ष पूर्व के मामले में वांछित था.