पोड़ैयाहाट के काठीबाड़ी में फुटबाॅल प्रतियोगिता शुरू
उद्घाटन करती प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चियर्स गर्ल्स होंगी फाइनल में आकर्षण का केंद्र पोड़ैयाहाट : प्रखंड के बरगच्छा हरियारी पंचायत के काठीबाड़ी गांव में शनिवार से बजल स्पोर्टिंग क्लब की ओर से फुटबाॅल मुकाबला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ पूनम रानी ने किया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल झारखंड में काफी […]
उद्घाटन करती प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
चियर्स गर्ल्स होंगी फाइनल में आकर्षण का केंद्र
पोड़ैयाहाट : प्रखंड के बरगच्छा हरियारी पंचायत के काठीबाड़ी गांव में शनिवार से बजल स्पोर्टिंग क्लब की ओर से फुटबाॅल मुकाबला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ पूनम रानी ने किया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल झारखंड में काफी लोकप्रीय खेल है. ग्रामीण क्षेत्र में इसका आयोजन मुख्य रूप से किया जाता है. विशेषकर आदिवासी क्षेत्र में खेले जाने की परंपरा है. क्लब ने बताया कि इस मुकाबला में स्थानीय टीम के अलावा बंगाल, उड़ीसा, बिहार की टीमें हिस्सा ले रही है.
डुमरिया गोड्डा ने दरभंगा को हराया
पहला मुकाबला डुमरिया गोड्डा व दरभंगा की टीम के बीच हुआ. इसमें डुमरिया की टीम ने एक गोल से दरभंगा को हरा दिया. क्लब के अध्यक्ष रामलाल सिंह ने बताया कि फाइनल मुकाबला में विधायक प्रदीप यादव शिरकत करेंगे. विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता को 70 हजार दिया जायेगा. वहीं फाइनल मैच में चियर्स गर्ल्स आकर्षण का केंद्र होगा.