अस्पताल में लगेंगे योजनाओं की होर्डिंग व कट आउट्स

राज्य स्तरीय एएनएच की टीम ने दिया निर्देश मरीजों को अस्पताल की सुविधाओं की मिलेगी जानकारी गर्भवती माताओं को मिलनेवाली सुविधा का लगेगा कटआउट्स गोड्डा : सदर अस्पताल के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही होर्डिंग व कट आउट लगाने की व्यवस्था की जा रही है. मैनेजर मुकेश कुमार व बड़ा बाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 5:10 AM

राज्य स्तरीय एएनएच की टीम ने दिया निर्देश

मरीजों को अस्पताल की सुविधाओं की मिलेगी जानकारी
गर्भवती माताओं को मिलनेवाली सुविधा का लगेगा कटआउट्स
गोड्डा : सदर अस्पताल के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही होर्डिंग व कट आउट लगाने की व्यवस्था की जा रही है. मैनेजर मुकेश कुमार व बड़ा बाबू सैयद याहिया ने बताया कि होर्डिंग कटआउट के माध्यम से रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी मुहैया करायी जा रही है. गर्भवती माताओं को सरकार की ओर से प्रदत योजनाओं को होर्डिंग कटआउट के माध्यम से दिये जाने का कार्य किया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों राज्यस्तरीय एएनएच की टीम द्वारा योजनाओं से जुड़ी पोस्टर बैनर को अस्पताल में लगाने का निर्देश दिया गया था.
डीएस कक्ष में रखा हुआ कटआउट व जानकारी देते मैनेजर

Next Article

Exit mobile version