सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

मेहरमा : बलबड्डा थाना क्षेत्र के दरियाचक के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक मनीष कुमार भारती की मौत भागलपुर ले जाने के क्रम में सबौर के पास हो गयी. थाना प्रभारी महादेव यादव ने बताया कि शुक्रवार को गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर दरियाचक गांव के पास मारूति के धक्के से बाइक सवार युवक घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 5:11 AM

मेहरमा : बलबड्डा थाना क्षेत्र के दरियाचक के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक मनीष कुमार भारती की मौत भागलपुर ले जाने के क्रम में सबौर के पास हो गयी. थाना प्रभारी महादेव यादव ने बताया कि शुक्रवार को गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर दरियाचक गांव के पास मारूति के धक्के से बाइक सवार युवक घायल हो गया था. भागलपुर जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इसको लेकर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.