आपसी रंजिश में मारपीट, एक घायल
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी लोबंधा गांव में आपसी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में छोटी लोबंधा निवासी मलेश्वर ठाकुर (40) घायल हो गया. मलेश्वर रविवार रात सिकटिया चौक स्थित अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान छोटी लोबंधा गांव के पास […]
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी लोबंधा गांव में आपसी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में छोटी लोबंधा निवासी मलेश्वर ठाकुर (40) घायल हो गया. मलेश्वर रविवार रात सिकटिया चौक स्थित अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान छोटी लोबंधा गांव के पास तीन लोगों ने लाठीव रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया. सूचना मिलने पर थाना के एएसआई बीएन भगत ने सदर अस्पताल पहुंचे और घायल से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है. पूरी तहकीकात के बाद कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल चल रहा है.