धमसाइं में मैक्सी पलटने से पांच घायल
सड़क किनारे गड्ढे में पलटी मैक्सी. पथरगामा : धमसाईं पेट्रोल पंप के पास सोमवार को मैक्सी के पलटने से पांच लोग घायल हो गये.गोड्डा से पथरगामा जा रही मैक्सी संख्या जेएच 17 जी 1177 असंतुलित हो कर पलट गयी. इस घटना में वाहन में सवार मीरूलाल हासंदा, बड़का हासंदा, सुभाष हासंदा, मोहिन बीवी, सांबू बीवी […]
सड़क किनारे गड्ढे में पलटी मैक्सी.
पथरगामा : धमसाईं पेट्रोल पंप के पास सोमवार को मैक्सी के पलटने से पांच लोग घायल हो गये.गोड्डा से पथरगामा जा रही मैक्सी संख्या जेएच 17 जी 1177 असंतुलित हो कर पलट गयी. इस घटना में वाहन में सवार मीरूलाल हासंदा, बड़का हासंदा, सुभाष हासंदा, मोहिन बीवी, सांबू बीवी घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, जेसीबी की मदद से पथरगामा पुलिस ने मैक्सी वाहन को जब्त कर थाना ले गयी है.