बिजली करंट से छात्र की मौत
महगामा दुर्गा मंदिर से सटे मुहल्ले की घटना इकलौते बेटे की मौत के बाद विलखते परिजन. घर की सफाई के दौरान आया नंगे तार की चपेट में महगामा रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम इकलौते बेटे की मौत के बाद परिजनों में मातम महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर से सटे […]
महगामा दुर्गा मंदिर से सटे मुहल्ले की घटना
इकलौते बेटे की मौत के बाद विलखते परिजन.
घर की सफाई के दौरान आया नंगे तार की चपेट में
महगामा रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम
इकलौते बेटे की मौत के बाद परिजनों में मातम
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर से सटे क्षेत्र में बिजली करंट लगने से 15 वर्षीय छात्र आशीष कुमार की मौत हो गयी. वह विनोद कुमार गुप्ता का पुत्र बताया जा रहा है. घटना सोमवार देर शाम की है. छात्र घर में दीपावली पर्व पर साफ-सफाई करने का काम कर रहा था. इसी बीच नंगे तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
हालांकि परिजनों ने पुत्र को आनन-फानन में महगामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सकों ने देखने के बाद ही मृत घोषित कर दिया.
संत माइकल स्कूल का छात्र था आशीष
आशीष महगामा के ही संत माइकल स्कूल का छात्र था. आठवीं में पढ़ रहा था. वहीं अपने घर का इकलौता संतान था. इकलौते बेटे की मौत के बाद मां मंजू देवी की आंख से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्र के पिता को भी समझाने में आसपास के लोग जुटे थे. पिता विनोद गुप्ता का महगामा स्टेट बैंक के समीप बर्तन की दुकान है.