विरोध में रेलवे व सड़क मार्ग किया जाम
घटना. एमजरआर रेलवे ट्रेक पार करने में मजदूर का हाथ कटा, इलाज के दौरान मौत आठ घंटे तक जाम रहा मार्ग तेलगामा के पास हुई घटना मृतक 55 वर्षीय बाबूजी सोरेन मेहरमा के लोहचिंता गांव का था निवासी चार गांव के ग्रामीणों ने तेलगामा रेलवे मार्ग को तेलगामा के पास जाम किया ललमटिया-महगामा मुख्य मार्ग […]
घटना. एमजरआर रेलवे ट्रेक पार करने में मजदूर का हाथ कटा, इलाज के दौरान मौत
आठ घंटे तक जाम रहा मार्ग
तेलगामा के पास हुई घटना
मृतक 55 वर्षीय बाबूजी सोरेन मेहरमा के लोहचिंता गांव का था निवासी
चार गांव के ग्रामीणों ने तेलगामा रेलवे मार्ग को तेलगामा के पास जाम किया
ललमटिया-महगामा मुख्य मार्ग तेलगामा के पास किया जाम
बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के तेलगामा गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करने के क्रम में फरक्का की ओर जा रही कोयला वाहक ट्रेन की चपेट में साइकिल सवार 55 वर्षीय बाबूजी सोरेन का हाथ कट गया. रेफरल अस्पताल महगामा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव काे ललमटिया-महगामा मुख्य मार्ग पर तेलगामा के पास रख कर सड़क व रेलवे मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम करने वालों में तेलगामा, जाताकोठी, चितरकोठी के ग्रामीण थे.
इसका नेतृत्व पूर्व जिप सदस्य नीलमणि मुर्मू कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीण मृतक के परिजनों को 25 लाख मुआवजा तथा चार स्थानों पर रेलवे फाटक बनाने का मांग कर रहे थे. लोहचिंता गांव निवासी बाबूजी सोरेन सइकिल से रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था. इस क्रम में कोयला लेकर फरक्का की ओर जा रही एमजीआर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका दाहिना हाथ कट गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे रेफराल अस्पताल महगामा में भरती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
शव को रख कर सड़क जाम करते ग्रामीण व रेलवे ट्रेक जाम करते आक्रोशित ग्रामीण.
जमा की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ व थाना प्रभारी
सड़क व रेलवे मार्ग जाम की सूचना पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया तथा ललमटिया थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे. इनलोगों ने ग्रामीणों से वार्ता की, लेकिन वे अपनी मांगाें पर अड़े थे. ग्रामीणों का कहना था कि तेलगामा बागजोरी के दो स्थानों तथा चितरकोठी के पास एनटीपीसी चार फाटक लगाये.
पहुंचे फरक्का के जीएम, दो लाख देने का दिया आश्वासन
इधर सूचना मिले पर फरक्का के एनटीपीसी जीएम बीके झा, बीडीओ महगामा उदय कुमार, मेहरमा के कर्मचारी अजय हांसदा जाम स्थल पर पहुंचे. श्री झा ने कहा कि उक्त चारों स्थानों पर जल्द ही फाटक लगाया जायेगा. पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. इस दौरान मेहरमा प्रखंड की ओर से दस हजार रुपये का मुआवजा दिया गया. वहीं रेलवे ट्रैक जाम शाम सात बजे आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हटाया.