धूमधाम से चित्रगुप्त पूजा मनाने का लिया निर्णय
बैठक में मौजूद कायस्थ समाज के लोग. बाबूपाड़ा ठाकुरबाड़ी मंदिर में हुई कायस्थ समाज के लोगों की बैठक पूजा को सफल बनाने के लिए बनायी गयी 12 सदस्यीय कमेटी गोड्डा : बाबुपाड़ा ठाकुरबाड़ी मंदिर में शनिवार को भगवान चित्रगुप्त की पूजा को लेकर कायस्थ समाज के लोगों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता अधिवक्ता क्रांतिधर सहाय […]
बैठक में मौजूद कायस्थ समाज के लोग.
बाबूपाड़ा ठाकुरबाड़ी मंदिर में हुई कायस्थ समाज के लोगों की बैठक
पूजा को सफल बनाने के लिए बनायी गयी 12 सदस्यीय कमेटी
गोड्डा : बाबुपाड़ा ठाकुरबाड़ी मंदिर में शनिवार को भगवान चित्रगुप्त की पूजा को लेकर कायस्थ समाज के लोगों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता अधिवक्ता क्रांतिधर सहाय ने की. बैठक में जुटे समाज के लोगों ने पूजा एक नवंबर को धूमधाम से करने की जानकारी दी. बताया कि पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
रात में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जायेगा. पूजा को सफल बनाने के लिए12 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. मौके पर क्रांतिधर सहाय, प्रकाश धर सहाय, अरुण सहाय, गुड्डू बहादूर, राजेश कुमार अंबष्ठ, राजीव सहाय, ऋषु सहाय, संजय सिंहा, राजा, नंदन, मयंक श्रीवास्तव, दिव्य प्रकाश,अमन सिंहा थे.
ईंट बनानेवाले स्थान को डोभा दिखा हड़पी जा रही राशि