टेकरीवाल एंड कंपनी का संताल में दबदबा
गोड्डा में सबसे अधिक वाहन की हुई बिक्री गोड्डा : धनतेरस पर पूरे संताल परगना में गोड्डा के टेकरीवाल एंड कंपनी ने सर्वाधिक व्यवसाय किया है. वहीं सर्वाधिक गाड़ियां गोड्डा में ही बिक्री हुई है. इस वर्ष टेकरीवाल ने करोड़ों का व्यवसाय किया है. धनतेरस के दूसरे दिन भी वाहनों की बिक्री का सिलसिला जारी […]
गोड्डा में सबसे अधिक वाहन की हुई बिक्री
गोड्डा : धनतेरस पर पूरे संताल परगना में गोड्डा के टेकरीवाल एंड कंपनी ने सर्वाधिक व्यवसाय किया है. वहीं सर्वाधिक गाड़ियां गोड्डा में ही बिक्री हुई है. इस वर्ष टेकरीवाल ने करोड़ों का व्यवसाय किया है. धनतेरस के दूसरे दिन भी वाहनों की बिक्री का सिलसिला जारी रहा. हर खरीदारी पर एक-एक चांदी का सिक्का दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो दिनों में केवल टेकरीवाल मोटर्स ने गोड्डा में 500 से अधिक गाड़ियां बेची है. जबकि टेकरीवाल ट्रैक्टर्स ने 30 से अधिक ट्रैक्टर बेचा है. वहीं महिंद्रा के विभिन्न मॉडलों में स्कॉर्पियो, बोलेरो तथा एसयूभी आदि मिलाकर करीब 25 गाड़ियां गोड्डा में बिकी जानकारी हीरो के एचआर मैनेजर विमल अग्रवाल ने दी.