अवैध रूप से पटाखा बेच रहे दुकानों में छापेमारी
पटाखो को जब्त कर ले जाती पुलिस. गोड्डा : शहर में शनिवार देर शाम गलत ढंग से पटाखा बेच रहे दुकानों पर नगर थाना की पुलिस ने कार्रवायी की. सूचना पर पुलिस ने शहर के ही पप्पू गाडिया सहित अन्य तीन दुकानों में भी छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो बोरा पटाखा जब्त किया. […]
पटाखो को जब्त कर ले जाती पुलिस.
गोड्डा : शहर में शनिवार देर शाम गलत ढंग से पटाखा बेच रहे दुकानों पर नगर थाना की पुलिस ने कार्रवायी की. सूचना पर पुलिस ने शहर के ही पप्पू गाडिया सहित अन्य तीन दुकानों में भी छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो बोरा पटाखा जब्त किया. थाना प्रभारी सह निरीक्षक अशोक कुमार गिरी ने बताया कि दुकानदार के पास पटाखा बेचे जाने को लेकर कोई लाइसेंस नहीं है. दुकानों में शाट टर्म लाइसेंस रखने का प्रावधान है लेकिन किसी भी दुकानदार के पास पटाखा बेचे जाने का कोई लाइसेंस नहीं है. इसको लेकर ही कार्रवाई की गयी है. दुकानदार से आवश्यक पूछताछ की जायेगी. फिलहाल सामानों को जब्त कर लिया गया है.