इसीएल के ऑफिसर क्लब ने गरीब बच्चों के बीच बांटी मिठाई
बोआरीजोर : दीपावली पर राजमहल परियोजना के ऑफिसर क्लब में ऑल इंडिया वीमेंस कांफ्रेंस के द्वारा गरीब बच्चों के बीच मिठाई व पटाखों का वितरण किया गया. अध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि दीपावली में संपन्न परिवार के बच्चों को अभिभावक मिठाई खिलाते हैं. लेकिन गरीब बच्चों की दीपावली बेहतर मने. इसी उद्देश्य से वितरण […]
बोआरीजोर : दीपावली पर राजमहल परियोजना के ऑफिसर क्लब में ऑल इंडिया वीमेंस कांफ्रेंस के द्वारा गरीब बच्चों के बीच मिठाई व पटाखों का वितरण किया गया. अध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि दीपावली में संपन्न परिवार के बच्चों को अभिभावक मिठाई खिलाते हैं. लेकिन गरीब बच्चों की दीपावली बेहतर मने. इसी उद्देश्य से वितरण किया गया. इस तरह से हम सभी सदस्यों का दीपावली सार्थक हो गया है. मौके पर रूबी सिंह, मंजू ठाकुर, निभा सिंह, मंजू झा, सरिता वेंकटेश, प्रतिमा श्रीवास्तव थे.