शहादत दिवस पर नेहरू हांसदा को किया याद

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के बांसजोरी गांव में शहीद पुलिस कर्मी नेहरू हांसदा की शहादत दिवस मनायी गयी. गांव के ही विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस ने शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया है. एएसआइ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 3:53 AM

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के बांसजोरी गांव में शहीद पुलिस कर्मी नेहरू हांसदा की शहादत दिवस मनायी गयी. गांव के ही विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस ने शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया है.

एएसआइ व जिला पुलिस एसोसिएशन के सचिव रामबदन सिंह ने शहीद नेहरू हांसदा को याद किया. इनकी तसवीर पर फूल-माला भी चढ़ाये. मौके पर शहीद की मां फुलोदेवी व पिता लखीराम हांसदा भी मौजूद थे. सबों ने बारी-बारी से शहीद के तसवीर पर फुल माला चढाये. मौके पर श्री सिंह ने बताया कि बांसजोरी गांव में आज भी नेहरू हांसदा लोगों के बीच जीवित है. इनकी शहादत को आज भी पूरा गांव याद करता है.बताया कि वे नक्सलियों के साथ हुए इनकाउंटर में शहीद हो गये थे. सबों ने पुष्प अर्जित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर याद किया. इस अवसर पर गांव के सैकड़ों लोग थे.

Next Article

Exit mobile version