दो बाइक की टक्कर में पंचायत सेवक समेत तीन घायल
बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना क्षेत्र के मोहला गांव के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन बाइक सवार घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को करीब दस बजे बोआरीजोर-ललमटिया मार्ग में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में शेखावत अंसारी (30 वर्ष), सनत अंसारी (35 वर्ष) व शिव मुर्मू (30 वर्ष) घायल […]
बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना क्षेत्र के मोहला गांव के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन बाइक सवार घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को करीब दस बजे बोआरीजोर-ललमटिया मार्ग में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में शेखावत अंसारी (30 वर्ष), सनत अंसारी (35 वर्ष) व शिव मुर्मू (30 वर्ष) घायल हो गये.
भगैया का शेखावत अंसारी बड़ा भोड़ाय का सनत अंसारी बाइक पर सवार होकर ललमटिया जा रहे थे. वहीं बोआरीजोर का पंचायत सेवक शिव मुर्मू बोआरीजोर आ रहे थे. ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को बोआरीजोर सीएचसी में इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है. घायलों को सिर, हाथ व पैर व गंभीर चोटें आयी है. थाना प्रभारी पवन कुमार झा ने बताया कि दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर किया गया है.