खुशबू के लिये नि:शक्तता बना अभिशाप!

गोड्डा : एक ओर सरकार दिव्यांग को हर सुविधा देने का दावा कर रही है. वहीं जिले के गोड्डा प्रखंड की 28 वर्षीय खुशबू कुमारी पेंशन के लिए 12 वर्षों से कार्यालय का चक्कर काट रही है. ऐसे में सरकारी दावों की हकीकत पर सवाल उठने लगा है. खुशबू गोड्डा प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:22 AM

गोड्डा : एक ओर सरकार दिव्यांग को हर सुविधा देने का दावा कर रही है. वहीं जिले के गोड्डा प्रखंड की 28 वर्षीय खुशबू कुमारी पेंशन के लिए 12 वर्षों से कार्यालय का चक्कर काट रही है. ऐसे में सरकारी दावों की हकीकत पर सवाल उठने लगा है. खुशबू गोड्डा प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत गांव की रहने वाली है. वह पैर से दिव्यांग है और बैशाखी के सहारे आवाजाही करती है.

उसकी शादी सुजीत मंडल के साथ तकरीबन 12 वर्ष पहले हुई थी. तब से आज तक खुशबु विकलांग पेंशन के लिये विभाग का चक्कर काटते काटते थक चुकी है. महीने में दो से तीन बार विभाग का चक्कर काट रही है. पर विभाग के अधिकारी व कर्मी आश्वासन देते हैं. गुरुवार को डीसी से मिलने के लिये समाहरणालय आयी थी पर डीसी गैरमौजूदगी के कारण निराश लौटना पड़ा. इस बाबत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रभारि नियाज अहमद ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. विभिनन चरणों में पेंशन का भुगतान किया जाता है. अगर आवेदिका आवेदन देती है तो उस पर कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version