राहुल गांधी की गिरफ्तारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा आक्रोश
Advertisement
कारगिल चौक पर पीएम का पुतला फूंक जताया विरोध
राहुल गांधी की गिरफ्तारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा आक्रोश जिला कार्यालय से रैली निकाल लगाये केंद्र सरकार के विरोध में नारे नुक्कड़ सभा कर नरेंद्र मोदी को बताया तानाशाह प्रधानमंत्री शहीद के परिजन से पुलिस का बर्बरतापूर्ण व्यवहार पर जतायी नाराजगी गोड्डा : दिल्ली में शहीद के परिजन से मिलने गये कांग्रेेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष […]
जिला कार्यालय से रैली निकाल लगाये केंद्र सरकार के विरोध में नारे
नुक्कड़ सभा कर नरेंद्र मोदी को बताया तानाशाह प्रधानमंत्री
शहीद के परिजन से पुलिस का बर्बरतापूर्ण व्यवहार पर जतायी नाराजगी
गोड्डा : दिल्ली में शहीद के परिजन से मिलने गये कांग्रेेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कारगिल चौक पर प्रधनमंत्री नरेंंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध जताया है. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह कर रही थी. कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर कार्यकर्ता कारगिल चौक पर नुक्कड़ सभा कर प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह पीएम बताया है. जिलाध्यक्ष श्रीमति पांडेय ने केंद्र सरकार एक तरफ शहीदों के परिवार को सम्मानित कर रही है. वहीं शहीद के बेटें के साथ दिल्ली पुलिस बर्बरतापूर्वक व्यवहार कर रही है.
देश भर में भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अख्तियार कर रही है. सरकार अपनी कमजोरी छुपाने के लिये अब विपक्ष को ही निशाने पर ले रही है. राहुल गांधी को जिस तरह से अपमानित कर शहीद को परिजन से मिलने नहीं दिया गया वह काफी दु:खद है. लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. पुलिसिया व्यवस्था पूरी तरह से सरकार की लठैत बन गयी है. जिला मुख्यालय के बाद अब सभी प्रखंडों में पुतला जलाया जायेगा. मौके पर मो. शकील अहमद, जगधात्री झा, ललिता जायसवाल, जयकांत यादव, तापस घोषाल,कपिलदेव महतो, खुर्शीद आलम, सत्यजीत सिंह बांबी, अभय जायसवाल, सोनी सिंह, सुमित कुमार बिट्टू, नीरज चौरसिया, मो. मुस्तफा मो गौस रब्बानी, अभिनव सिंह, राहुल कुमार, बाबर अंसारी, उचित यादव, संजीव कुमार यादव, उत्तम रक्षित, सचीन पाल, मदन चंद्र, राम सूरत पंडित, मणिलाल साह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement