profilePicture

11 स्कूलों के प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष पर होगी प्राथमिकी

कार्रवाई . राशि उठाव के आठ वर्ष बाद भवन नहीं बनाने का मामलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:27 AM

कार्रवाई . राशि उठाव के आठ वर्ष बाद भवन नहीं बनाने का मामला

गोड्डा : आठ वर्ष पूर्व विद्यालय भवन निर्माण की राशि उठाव कर 11 स्कूलों के प्रधानाध्यापक व ग्रासिस अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. गोड्डा में गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी अरविंद कुमार ने नाराजगी जतायी है. गुरुवार को शिक्षा विभाग की बैठक में डीएसइ अशोक कुमार झा को आठ वर्ष पूर्व विद्यालय भवन की राशि उठाव कर अधूरा भवन रखने वाले विद्यालय प्रधानाध्यापक तथा अध्यक्ष के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है. श्री कुमार ने कहा कि इस मामले में वो कुछ भी सुनने के लिये तैयार नहीं हैं. निर्देश के बावजूद अब तक ऐसे सकूल सचिव पर प्राथमिकी नहीं दर्ज किया जाना काफी दु:खद है.
बताया कि अगर डीएसइ से सभव नहीं है तो वो एसपी से ही मामला दर्ज करायेंगे. मामले को लेकर डीसी ने बैठक में आये डीएसइ सहित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को अविलंब सूची तैयार कर मामला दर्ज करने को कहा. इधर मामलेे को लेकर बताया गया कि जिले में 2009 से 2011 तथा 2013 में आवंटित भवन की राशि उठाव कर लिये जाने के बावजूद निर्माण नहीं किया गया है.बताया गया कि करीब 40 विद्यालय को चिह्नित किया गया है, जो अग्रिम राशि का उठाव कर लिया है
. ऐसे स्कूलों में गोड्डा , पोड़ैयाहाट , सुंदरपहाड़ी समेत अन्य प्रखंडों के नाम शामिल है. श्री कुमार ने कहा कि 40 में से 11 को लिस्ट में शामिल कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव एवं अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज होगा. प्राथमिकी की कार्रवाई लगभग पूरी कर ली गयी है. इधर प्राथमिकी के निर्देश के बाद प्रधानाध्यापकों में हड़कंप है.
गोड्डा में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर डीसी ने जतायी चिंता
शिक्षा विभाग की बैठक में डीएसइ को दिया निर्देश
कहा, संभव नहीं तो एसी से करायेंगे प्राथमिकी
तीन प्रखंड के 40 स्कूलों को किया गया चिह्नित

Next Article

Exit mobile version