गोड्डा पुलिस ने श्रमदान कर की छठ घाटों की सफाई
शिवगंगा व राजकचहरी छठ घाट की हुई सफाईप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]
शिवगंगा व राजकचहरी छठ घाट की हुई सफाई
एसपी ने घाट के नीचे से मिट्टी हटा की शुरुआत
गोड्डा : गोड्डा पुलिस की आेर से शुक्रवार को छठ घाट की साफ-सफाई की गयी. इसका नेतृत्व एसपी संजीव कुमार ने की. एसडीपीओ अभिषेक कुमारव डीएसपी हेडक्वार्टर आर के मित्रा सहित अलग-अलग थानों के पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने छठ घाटों की सफाई की. शहर के शिवगंगा व राजकचहरी छठ घाट पर सफाई अभियान चलाया गया. शिवगंगा तालाब के किनारे व्रतियों को खड़ा करने वाले स्थान पर जमा कचरा को साफ किया गया. महिला पुलिस पदाधिकारी मोनालिसा केरकेट्टा,
जयश्री वानरा सहित अन्य कर्मी भी सफाई कार्य में लगे थे. एसपी ने बताया कि छठ महापर्व है. सबों को इस कार्य में अपना सहयोग देना चाहिए. इस दौरान पुलिस जवानों ने घाट के अंदर से ईंट के टुकड़े को निकाला. पुलिसकर्मी छुट्टी में छठ मनाने के लिये घर नहीं जा पाते हैं इसीलिये साफ-सफाई कर छठ पर्व में सहयोग कर रहे हैं. इस अवसर पर इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, नगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी, थाना प्रभारी राजेश कुमार,सीताराम राउत, राजेश झा आदि थे.