थानेदारों को छठ घाटों की सुरक्षा व सतर्कता का निर्देश
गोड्डा व महगामा में अपराध की समीक्षात्मक बैकक एसडीपीओ ने की थानेदारों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कहा, लंबित कांडों का निष्पादन कर वारंटियों को करें गिरफ्तार गोड्डा/महगामा : अपराध समीक्षा बैठक एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को हुई. इसमें एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने सभी थानेदारों को छठ घाटों की विशेष सुरक्षा व सतर्कता सतर्कता बरतने […]
गोड्डा व महगामा में अपराध की समीक्षात्मक बैकक
एसडीपीओ ने की थानेदारों के साथ अपराध समीक्षा बैठक
कहा, लंबित कांडों का निष्पादन कर वारंटियों को करें गिरफ्तार
गोड्डा/महगामा : अपराध समीक्षा बैठक एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को हुई. इसमें एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने सभी थानेदारों को छठ घाटों की विशेष सुरक्षा व सतर्कता सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने बताया कि संबंधित थाना की पुलिस को छठ घाटों पर पुलिस बलों की तैनाती करने सहित भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया. कहा कि कहीं भी सुरक्षा में चूक होने पर संंबंधित थानेदारों पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं 15 नवंबर को संभावित बंदी से निबटने के लिए रणनीति बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा विभिन्न थानों में लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
महगामा प्रतिनिधि के अनुसार एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने अपराध समीक्षा बैठक में थानेदारों को कांड में फरार सभी अभियुक्त को गिरफ्तार करने, छठ घाटों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने चोरी की घटना को रोकने के लिए रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. बैठक में इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.
बैठक में थानेदारों को निर्देश देते एसडीपीओ अभिषेक कुमार.
ग्रुप ए में होगी गणित व समाजशास्त्र की परीक्षा : गोड्डा. सिदो कान्हू विवि विभागीय परीक्षा सूचना पर डिग्री वन के गणित व समाजशास्त्र प्रतिष्ठा की परीक्षा ग्रुप ए में रखे जाने की जानकारी गोड्डा काॅलेज के केंद्राधीक्षक एके ठाकुर ने दी है. बताया कि विवि की ओर से इसकी सूचना दी गयी है. परीक्षार्थियों को इसके लिये सूचित किया है.