शहर में आधी रात से वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक
छठ पूजा को ले शहर में लागू हुई वन वे-ट्रैफिक चौक-चौराहों पर जैप जवानों की हुई तैनाती घाटों पर तैनात हुए दंडाधिकारी व पुलिस बल:एसपी गोड्डा : छठ पूजा को लेकर शहर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लागू कर दी गयी है. इसको लेकर पुलिस कप्तान संजीव कुमार व नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार […]
छठ पूजा को ले शहर में लागू हुई वन वे-ट्रैफिक
चौक-चौराहों पर जैप जवानों की हुई तैनाती
घाटों पर तैनात हुए दंडाधिकारी व पुलिस बल:एसपी
गोड्डा : छठ पूजा को लेकर शहर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लागू कर दी गयी है. इसको लेकर पुलिस कप्तान संजीव कुमार व नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी ने शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों में घूमकर निरीक्षण किया. वहीं छठ घाटों पर पहुंचकर भी सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस कप्तान ने बताया कि छठ की खरीदारी को लेकर ही वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू कर दी गयी है. आधी रात से शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. पीरपैंती से आने वाले वाहनों को गुलजारबाग होकर गुजारने का निर्देश दिया. वहीं वाहन लहेरी टोला के बाइपास मार्ग होकर गुजरेंगे. शहर के कारगिल चौक,
न्यूमार्केट, स्टेट बैंक, रौतारा, गोढ़ी, महिला काॅलेज स्थल आदि स्थानों पर सुरक्षा को लेकर जैप के जवानों को सुरक्षा में लगा दी गयी है. ताकि भीड़ से आसानी से निबटा जा सके. ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाये जाने के लिए ही पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष रूप से प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस कप्तान ने बताया कि शनिवार आधी रात से ही शहर में नो इंट्री लागू कर दी जायेगी. मध्य रात्रि के बाद ही छठ व्रतियों का घाटों पर आना-जाना शुरू हो जाता है. इसको लेकर ही आज आधी रात से नो इंट्री लागू कर दी गयी है. नो इंट्री की समयावधि देर रात तक होगी.
तैनात हुए दंडाधिकारी व जवान
छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है. जैप के जवानों को विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके लिए आइआरबी से जैप के जवानों को जिले में बुलाया गया है. घाटों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये स्टैटिक पुलिस बलों सहित टाइगर मोबाइल के जवानों को लगाया गया हैं.
छठ पर्व को लेकर विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है. घाट सहित भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस बलो की तैनाती कर दी गयी है. ट्रैफिक की समस्या का निराकरण कर लिया है. चौक-चौराहों पर जैप के जवानों को तैनाती की गयी है. पुलिस पदाधिकारी को विशेष गश्ती का निर्देश दिया गया है.
-संजीव कुमार, एसपी