पहाड़िया को मिला दो माह का बकाया अनाज
बोआरीजोर : प्रखंड प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए सोमवार को दो माह का लगभग 49 क्विंटल अनाज पहाड़िया परिवार के बीच बांटा गया. पहाड़िया को अनाज नहीं मिलने के मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद एसडीओ गोरांग महतो ने तत्परता दिखायी. उन्होंने अविलंब मामले की जांच कर बीडीओ को अनाज […]
बोआरीजोर : प्रखंड प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए सोमवार को दो माह का लगभग 49 क्विंटल अनाज पहाड़िया परिवार के बीच बांटा गया. पहाड़िया को अनाज नहीं मिलने के मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद एसडीओ गोरांग महतो ने तत्परता दिखायी. उन्होंने अविलंब मामले की जांच कर बीडीओ को अनाज बांटने का निर्देश दिया.
कुल 71 पहाड़िया परिवार के बीच 70 किलो कर अनाज बांटा गया. लाभुकों में खरे पहाड़िया, सुकरा पहाड़िया, मेसा पहाड़िया, सोनियास पहाड़िया, बोबे पहाड़िया, चांदो पहाड़िया सहित 71 लोगों को शामिल है. मौके पर पंचायत सेवक अमरकांत लाल, प्रधान रवीना मालतो की उपस्थित थी.