सफाई में नगर पंचायत व स्वयंसेवकों ने भी बढ़ाया हाथ
गोड्डा : नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई की गयी. इसके बाद क्लब के स्वयंसेवकों ने भी बढ़-चढ़कर सफाई कार्य में हिस्सा लिया. शहर के रौतारा मुहल्ले में छठ को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र क्लब के सदस्यों ने साफ-सफाई की. रौतारा चौक से कझिया नदी तक मुख्य मार्ग की सफाई की गयी. क्लब के अध्यक्ष […]
गोड्डा : नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई की गयी. इसके बाद क्लब के स्वयंसेवकों ने भी बढ़-चढ़कर सफाई कार्य में हिस्सा लिया. शहर के रौतारा मुहल्ले में छठ को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र क्लब के सदस्यों ने साफ-सफाई की. रौतारा चौक से कझिया नदी तक मुख्य मार्ग की सफाई की गयी. क्लब के अध्यक्ष ध्यान झा ने इस कार्य का नेतृत्व किया. इस अवसर पर विक्की, प्रभाष झा, आदि थे.
नपं को दिया साधुवाद :वहीं नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 के वार्ड पार्षद कंचन कुमारी सहाय ने नगर पंचायतको बेहतर साफ सफाई कार्य के लिये साधुवाद दिया. उन्होंने बताया कि इस बार नगर पंचायत द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई के लिये पहले ही तैयारी की गयी थी.