एसडीओ ने मधुरा में की योजनाओं की जांच
मेहरमा : सिविल एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा ने सोूवार को मधुरा गांव में योजना की जांच की. इस क्रम में मधुरा स्कूल से अम्मा पोखर तक हुए सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सांसद निशिकांत दुबे ने बैठक में मामले को उठाया था. इसके बाद मामले की जांच की जा रही है. […]
मेहरमा : सिविल एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा ने सोूवार को मधुरा गांव में योजना की जांच की. इस क्रम में मधुरा स्कूल से अम्मा पोखर तक हुए सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि सांसद निशिकांत दुबे ने बैठक में मामले को उठाया था. इसके बाद मामले की जांच की जा रही है. पहले ही इस सड़क में ग्रेड वन के तहत कार्य कराया गया था. पुन: सड़क निर्माण कराया गया है. मामले में जांच पड़ताल की गयी है. बीडीओ से अभिलेख मांगा गया है. उसमें देखा जाएगा कि सड़क निर्माण कार्य में कितने रुपये की निकासी हुई है. इसके बाद जांच रिपोर्ट सौंपी जायेगा. इस अवर पर बीडीओ देवदास दत्ता, उप प्रमुख सुधीर सिंह आदि उपस्थित थे.