अमजोर पिरोजपुर की महिला की मिर्जाचौकी में ट्रेन से कटकर मौत
रक्सी स्थान के पास हुआ हादसा मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के अमजोरा पिरोजपुर की रहने वाली 55 वर्षीय महिला हवा देवी की मौत मिर्जाचौकी के रक्सी स्थान के पास ट्रेन से कट जाने से हो गयी है. मृत महिला हवा देवी के पुत्र गोविंद साह ने बताया कि रक्सी स्थान में उनके संबंधी द्वारा […]
रक्सी स्थान के पास हुआ हादसा
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के अमजोरा पिरोजपुर की रहने वाली 55 वर्षीय महिला हवा देवी की मौत मिर्जाचौकी के रक्सी स्थान के पास ट्रेन से कट जाने से हो गयी है. मृत महिला हवा देवी के पुत्र गोविंद साह ने बताया कि रक्सी स्थान में उनके संबंधी द्वारा बकरे की बलि देने के लिए बुलाया था. दिन के वक्त की वह घर से निकली थी. वहां पहुंचने पर भागलपुर-बरहरवा ट्रेन लाइन से कट कर मौत की सूचना मिलने पर उसके पुत्र घटना स्थल के लिए रवाना हो गये. बताया कि मृत महिला के पति महेश साह ठेला चला कर जीविकोपार्जन करता है.