को-ऑर्डिनेट पर लगाये गये आरोप सही साबित हुये
बसंतराय : जांच टीम का नेतृत्व कर रहे अधीक्षण अभिंतया बसंतराय के डेरमा गांव पहुंचे. लाभुकों से जानकारी ली. जिसमें पाया कि बारह हजार में छह हजार का चेक दिया गया तथा छह हजार के भुगतान को लंबित किया गया था. जिला कोर्डिनेटर गोरांग कुमार पर मुखिया नीलम देवी ने दबाव देकर चेक पर हस्ताक्षर […]
बसंतराय : जांच टीम का नेतृत्व कर रहे अधीक्षण अभिंतया बसंतराय के डेरमा गांव पहुंचे. लाभुकों से जानकारी ली. जिसमें पाया कि बारह हजार में छह हजार का चेक दिया गया तथा छह हजार के भुगतान को लंबित किया गया था. जिला कोर्डिनेटर गोरांग कुमार पर मुखिया नीलम देवी ने दबाव देकर चेक पर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया. मुखिया द्वारा इंकार कर इसकी लिखित शिकायत विभाग को की गयी थी. जांच के दौरान एसी ने बताया कि चेक में मुखिया के बजाय उपमुखिया व जलसहिया का हस्ताक्षर था.
ग्रामीण तथा मुखिया द्वारा जिला कोर्डिनेटर गोरांग कुमार पर आरोप लगाया गया. वह सही है. अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर आगे से ऐसी गलती नहीं किये जाने पर जाेर दिया. विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंह ने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि ऐसे मामले पर पूरी तरह से विभाग पर कार्रवाई की जाये.