प्रसूता की मौत को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

महगामा अस्पताल में सांस लेने में हुई परेशानी से महिला की हुई मौत चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया अारोप महगामा : महगामा रेफरल अस्पताल में बुधवार देर रात प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. महगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 2:39 AM

महगामा अस्पताल में सांस लेने में हुई परेशानी से महिला की हुई मौत

चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया अारोप
महगामा : महगामा रेफरल अस्पताल में बुधवार देर रात प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
महगामा के गढ़ी गांव निवासी भैरो यादव ने गुधवार दोपहर को अपनी पत्नी संगीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर रेफरल अस्पताल में भरती कराया. परिजनों बताया कि संगीता को चिकित्सकों ने भरती करने के बाद छोड़ दिया. देर शाम अचानक उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. इसके बाद उसने दम तोड़ दिया. इसके विरोध में परिजनों ने देर तक अस्पताल परिसर में हंगामा किया. चिकित्सक व कर्मियों घेरे रखा. परिजनो का कहना था कि रोगी को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था.आसपास के सैकड़ों लोग हंगामा होने पर जमा हो गये. इसके बाद मामला अपने-आप शांत हो गया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा
महिला का प्रारंभिक उपचार किया गया था. वह स्वस्थ थी. अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी और उसकी मौत हो गयी. इलाज में किसी प्रकार की कोताही बरती नहीं गयी है. परिजनों द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद है.
-डाॅ जेपी भगत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, महगामा

Next Article

Exit mobile version