दर्जनों गांवों का भ्रमण कर किसानों को जगाया

किसान संघर्ष मोरचा ने निकाली बाइक रैली शहीद स्तंभ पर जुटे किसान.फोटो। प्रभात खबर 17 को समाहरणालय पर प्रदर्शन में भाग लेने का किया आह्वान गोड्डा : सिंचाई आदि की समस्या से जूझ रहे किसानों की मांगों को लेकर किसान संघर्ष मोरचा का बाइक रैली रविवार को दर्जनों गांवों का भ्रमण की. इसमें शामिल लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 4:59 AM

किसान संघर्ष मोरचा ने निकाली बाइक रैली

शहीद स्तंभ पर जुटे किसान.फोटो। प्रभात खबर
17 को समाहरणालय पर प्रदर्शन में भाग लेने का किया आह्वान
गोड्डा : सिंचाई आदि की समस्या से जूझ रहे किसानों की मांगों को लेकर किसान संघर्ष मोरचा का बाइक रैली रविवार को दर्जनों गांवों का भ्रमण की. इसमें शामिल लोग अागामी 17 नवंबर को होनेवाले समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन की तैयारी में थे. इन्होंने सदर प्रखंड के आधे दर्जन गांवों में जागरुकता फैलायी. जत्था का नेतृत्व नेमोतरी के किसान श्रीमंत पंजियारा कर रहे थे. इसमें शामिल दर्जन भर बाइक सवार किसान गांव-गांव जाकर किसानों की समस्या व जमीन आदि के एवज में मुआवजे को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाये जाने का काम किया. जत्थे में जगधात्री झा
, अरुण सहाय, आशुतोष महतो, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि दिनेश यादव, पंसस प्रतिनिधि महेश कांत यादव, मो शफीक, अवधेश मंडल, मदन मंडल, मनोज कुमार कुशवाहा, अमर मंडल, रामदास साह, चतुरी यादव आदि थे.जत्थे में शामिल मोरचा के संयोजक अरुण सहाय ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान संघर्ष मोरचा 17 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे. इसमें किसानों की समस्याओं को ही प्रमुखता से उठाया जायेगा. बताया कि आज फिर से बालू का उठाव जारी है. सदर प्रखंड के जमनी पहाड़पुर, नेमोतरी, बलवीर आदि सहित अन्य गांवाें का दौरा बाइक जत्थे में शामिल लोगों ने किया है. किसानों जुटने का आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version