पतंजलि योग समिति जिले में चलायेगी एक हजार योग की कक्षाएं

बैठक करते पतंजलि योग समिति के सदस्य. ग्राम स्तर पर बनेगी कमेटियां गोड्डा : पतंजलि योग समिति की ओर से पांच से नौ फरवरी तक पूरे जिले मे एक हजार योग की कक्षाएं संचालित करेगा. इसको लेकर सोमवार को पतंजलि योग समिति की बैठक मधुबन में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता दिलीप कुमार ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 2:36 AM

बैठक करते पतंजलि योग समिति के सदस्य.

ग्राम स्तर पर बनेगी कमेटियां
गोड्डा : पतंजलि योग समिति की ओर से पांच से नौ फरवरी तक पूरे जिले मे एक हजार योग की कक्षाएं संचालित करेगा. इसको लेकर सोमवार को पतंजलि योग समिति की बैठक मधुबन में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता दिलीप कुमार ने की. इस दौरा पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने ग्राम समिति बनाये जाने पर जोर दिया.
कहा कि गोड्डा जिले में पांच से नौ फरवरी तक एक हजार योग कक्षा संचालित किये जायेंगे. इसके लिये गांव स्तर पर कमेटियां बनायी गयी है. कमेटियों में योग कक्षा के संचालन की तैयारी की जायेगी. इस अवसर पर अजय कुमार झा, मनोज टुडू, रेणु दीदी, महामंत्री नीलम कुमारी, श्याम मिस्त्री, राम बचन दुबे, आशा देवी, गंगेश्वरी देवी, सावित्री देवी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version