छह शातिर पकड़ाये, जेल

सफलता. अंतरराज्यीय चोर गिरोह को भंडाफोड़ बैंक परिसर से हुई छिनतई का उद्भेदन गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के इंडियन ओवरसिज बैंक परिसर से महिला से छिनतई किये जाने के मामले में गोड्डा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के छह चोर को पकड़ा है. पकड़ाये चोरों का संबंध पीरपैंती थाना क्षेत्र से है. मंगलवार को छिनतई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 5:57 AM

सफलता. अंतरराज्यीय चोर गिरोह को भंडाफोड़

बैंक परिसर से हुई छिनतई का उद्भेदन
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के इंडियन ओवरसिज बैंक परिसर से महिला से छिनतई किये जाने के मामले में गोड्डा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के छह चोर को पकड़ा है. पकड़ाये चोरों का संबंध पीरपैंती थाना क्षेत्र से है. मंगलवार को छिनतई की घटना के बाद ही पकड़ाये आरोपित चोर कुणाल पांडेय के निशानदेही पर पांच अन्य चोर पकड़े गये हैं. एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने नगर थाना मे छिनतई के मामले को लेकर पुष्टि की है. बताया कि सभी चोर का संबंध अंतरराज्यीय चोर गिरोह से है.
सभी चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं. गोड्डा सहित पीरपैंती-भागलपुर मार्ग में रेलवे आदि में भी चोरी व छिनतई का काम करते हैं. पुलिस ने पकड़ाये एक आरोपित के पास से महिला के द्वारा लाये गये आधार कार्ड की कॉपी को भी बरामद किया है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि बैंक परिसर से ही मंगलवार को पुलिस ने पकड़ाये आरोपित से पूछताछ की थी. आरोपित ने अपने साथ आये सभी साथियों के नाम बताये. वहीं पीड़िता ने भी आरोपितों की पहचान नगर थाना में की थी. पुलिस ने देर रात छापेमारी कर सभी आरोपितों को एक साथ पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version