पोड़ैयाहाट के महड़ा में मिला कालाजार का रोगी

कालाजार खोज पखवाड़ा गोड्डा : स्वास्थ्य विभाग ने कालाजार रोगियों को खोजने की मुहिम तेज कर दी है. गुरुवार को जिला स्तरीय टीम ने कालाजार खोज पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के फुलवार, महड़ा आदि गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान डीपीओ केयर इंडिया के चंदन प्रसाद व जिला मलेरिया विभाग के एफएलए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 6:41 AM

कालाजार खोज पखवाड़ा

गोड्डा : स्वास्थ्य विभाग ने कालाजार रोगियों को खोजने की मुहिम तेज कर दी है. गुरुवार को जिला स्तरीय टीम ने कालाजार खोज पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के फुलवार, महड़ा आदि गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान डीपीओ केयर इंडिया के चंदन प्रसाद व जिला मलेरिया विभाग के एफएलए प्रभात रंजन ने महड़ा गांव में राजेश सोरेन को कालाजार के रोगी के रूप में चिह्नित किया. इनलोगों ने बताया कि 16 नवंबर से एक दिसंबर तक कालाजार खोज पखवाड़ा मनाया जा रहा है. प्रखंड स्तर के कार्यक्रम में एमटीएस, केटीएस के अलावा एएनएम संध्या कुमारी, सहिया आशा देवी, एमपीडब्ल्यू कर्मी राजेश साह, शिवजतन हांसदा, आशीष कुमार ने सहयोग दिया है.

Next Article

Exit mobile version