26 को राष्ट्रपति करेंगे आॅनलाइन शिलान्यास

डीसी ने किया अस्पताल व अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण सरकार को भेज दी गयी है तैयारी की रिपोर्ट महगामा : महगामा प्रखंड के मोहवारा गांव में 300 सौ बेड के अस्पताल निर्माण तथा लतरिया मौजा के लाल मैदान में अनुमंडल कार्यालय निर्माण का डीसी अरविंद कुुमार ने भौतिक निरीक्षण किया. डीसी के साथ इसीएल महाप्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 6:41 AM

डीसी ने किया अस्पताल व अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण

सरकार को भेज दी गयी है तैयारी की रिपोर्ट
महगामा : महगामा प्रखंड के मोहवारा गांव में 300 सौ बेड के अस्पताल निर्माण तथा लतरिया मौजा के लाल मैदान में अनुमंडल कार्यालय निर्माण का डीसी अरविंद कुुमार ने भौतिक निरीक्षण किया. डीसी के साथ इसीएल महाप्रबंधक संजय कुुमार सिंह तथा प्रबंधक वाइएस यादव भी मौजूद थे. डीसी श्री कुमार ने बताया कि महुुवारा में 300 सौ बेड के अस्पाताल के लिए इसीएल सीएसआर की राशि देगी, जबकि लतरिया मौजा के लाल मैदान में अनुुमंडल कार्यालय खोलने के लिए सरकार का प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया है.
जमीन का विवरणी दिये जाने के बाद सरकार की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. बताया कि 26 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आॅन लाइन शिलान्यास किया जायेगा. जिला प्रशासन ने रिपोर्ट भेज दी है. दोनों स्थल के निरीक्षण के बाद डीसी वापस लौटे.

Next Article

Exit mobile version