अांबेडकर स्टूडेंट यूनियन ने फूंका पीएम का पुतला
नोटबंदी, एसपीटी-सीएनटी के संशोधन के खिलाफ आक्रोशित छात्र कारगिल चौक लगाये सरकार विरोधी नारे छात्रों ने कहा : गरीब लोगों को सड़क पर खड़ा कर जान लिया कालाधन के नाम पर देश के गरीब लोगों के हजार दो हजार को जमा कराया बैंक में गोड्डा : स्थानीय कारगिल चौक पर गुरुवार को नंटबंइी के विरोध […]
नोटबंदी, एसपीटी-सीएनटी के संशोधन के खिलाफ आक्रोशित छात्र
कारगिल चौक लगाये सरकार विरोधी नारे
छात्रों ने कहा : गरीब लोगों को सड़क पर खड़ा कर जान लिया
कालाधन के नाम पर देश के गरीब लोगों के हजार दो हजार को जमा कराया बैंक में
गोड्डा : स्थानीय कारगिल चौक पर गुरुवार को नंटबंइी के विरोध में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन अांबेडकर स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने किया. इसका नेतृत्व यूनियन के संयोजक रंजीत कुुमार ने किया. यूनियन के सदस्यों ने शहीद स्तंभ परिसर से एक रैली निकाली, जो सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कारगिल चौक पहुंची. यहां पीएम व सीएम के पुतला का दहन किया. इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने कालाधन के नाम पर देश की 90 प्रतिशत जनता को गुमराह कर लाइन में खड़ा कर दिया है. ऐसे नेेताओं को इस बात का भी ध्यान नहीं रहा कि आज किस हाल में गरीब लोग है. नोट बदलने के चक्कर में रोजगार मारा जा रहा है
किसान खेती कार्य से तथा मजदूर अपना ठेला व रिक्शा छोड़कर चावल की जुगाड़ में लगे हैं. तत्काल लोगों को सुविधा देने की मांग की गयी. यूनियन के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मुर्मू ने कहा कि मोदी तथा रघुवर सरकार ने धन कुबेरों को गरीब लोगों की जमीन हड़पने का रास्ता बनाने के लिये एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में बदलाव करने का काम किया है. सरकार ऐसे मामले पर निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन किया जायेगा. रघुवर सरकार की ओर से दलित, आदिवासियों के साथ फिर से मजाक किया जा रहा है. ऑन लाइन छात्रवृति के लिये फार्म भरे जाने के मामले को पूरी तरह से छात्र विरोधी करार दिया. छात्रों ने यह भी कहा कि जेएनयू के छात्र नाजीव को अब तक सरकार ढूढ़ने में सफल नहीं है. इस अवसर पर फिरदोस आलम, सोहेल निजाती, व्रिटो मुर्मू, धर्मेंद्र नाथ मंडल, गोपाल कुमार, त्रिवेणी कुमार, भागवत हेंब्रम, थामस हेंब्रम आदि थे.