नहीं पहुंचा 500 का नया नोट, परेशानी
नोटबंदी. वरिष्ठ नागरिकों के नाेट बदलने के बाद बैंकों में दोपहर बाद छंट गयी भीड़ नोटबंदी के फैसले के 11 वें दिन भी एटीएम व बैंक शाखाओं में भीड़ कम नहीं दिखी. हालांकि दोपहर बाद शाखाओं में भीड़ कम होने से बैंककर्मियों ने राहत की सांस ली. 500 के नये नोट की खेप नहीं पहुचने […]
नोटबंदी. वरिष्ठ नागरिकों के नाेट बदलने के बाद बैंकों में दोपहर बाद छंट गयी भीड़
नोटबंदी के फैसले के 11 वें दिन भी एटीएम व बैंक शाखाओं में भीड़ कम नहीं दिखी. हालांकि दोपहर बाद शाखाओं में भीड़ कम होने से बैंककर्मियों ने राहत की सांस ली. 500 के नये नोट की खेप नहीं पहुचने से लोग दोहरी परेशानी झेल रहे हैं.
गोड्डा : नोटबंदी के ग्यारहवें दिन शनिवार को जिला मुख्यालय में बैंक की शाखाओें में भीड़ कम नहीं दिखी. बैंक व एटीएम खुलने से पहले ग्राहकों की लंबी कतारें लग गयी थी. पूर्व घोषणा के अनुसार केवल वरिष्ठ नागरिकों का ही नोट बदला गया. बाकी ग्राहकों का पुराने नोट जमा लिया गया. 500 के नये नोट की खेप नहीं पहुंचने से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. दो हजार के नये नोट को छुट्टा कराने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. दुकानदार बड़ा नोट देखकर ही छुट्टा नहीं होने की बात कहते हैं.
एटीएम से सिर्फ 100 के नोट ही निकल जाते हैं. वह नोट भी करीब 400 ग्राहकों के भुगतान के बाद भी कैश खत्म हो जाता है. एटीएम में ही दिन भर भीड़ जुटी रहती है, जो देर शाम तक होती है. दिन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ज्यादा होते हैं. इसीलिए भीड़ भी रहती है. देर शाम यह परेशानी बनी रहती है.
चुंकी बैंकों में कैश कम है. इसलिए भी लोग सोच समझकर कैश को निकाल कर खर्च कर रहे है. जैसे-तैसे लोग काम चला रहे है. इसीलिए भी भीड़ पहले के अनुपात मेें कम को गयी है.अफरा तफरी के हालात कम है. बैंकों के अधिकारियों के अनुसार दो से तीन-दिनों में हालत और भी समान्य हो जायेगा.अन्य दिनों की तरह बैंकों में ग्राहकों का आना-जाना होगा.परेशानी के बाद भी कई ग्राहकों ने कालेधन की मुहिम की सराहना की.
कारगिल चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम के बाहर लगी ग्राहकों की भीड़.फोटो। प्रभात खबर
नये नोट की खेप के पहुंचने पर कम होगी परेशानी
हालांकि अब तक नये नोटों की खेप जिले में नहीं पहुंची है. सोमवार व मंगलवार तक बैंकरों ने जिले में पर्याप्त मात्रा में कैश पहुंचने की संभावना जतायी है. बैंक अधिकारियों की मानें तो एटीएम में नये नोट रखने के लिए रि-अरेंजमेंट करने में अभी दो सप्ताह का और वक्त लगेगा. उसके बाद एटीएम में लाइन भी कम पड़ जायेगी. एसबीआइ बैंक के मुख्य प्रबंधक आनंद मिश्रा व ओरिएंटल बैंक आफ काॅमर्स के विनीत कुमार ने बताया कि जब से सरकार ने नोटों के एक्सचेंज के लिये नये आदेश दिये हैं. तब से ही भीड़ जुटनी बंद हो गयी है.ओरिएंटल बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि नये नोट के रूप में मात्र दो हजार रुपये दिये जा रहे हैं. वहीं पर्याप्त मात्रा में सिक्का दिया जा रहा है. नये नोट के आने के बाद एटीएम में भी राशि भरी जायेगी.