विरोध. मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवदांड़ का
Advertisement
समय पर नहीं खुला अस्पताल तो ग्रामीणों ने लगाया ताला
विरोध. मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवदांड़ का अस्पताल नहीं खुलने से ग्रामीण आक्रोशित प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के आश्वासन के बाद खुला ताला पोड़ैयाहाट : समय पर अस्पताल नहीं खुलने से आक्रोशित देवदांड के ग्रामीणों ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा दिया. यह घटना सुबह 11:30 बजे के आसपास की है. इस दौरान […]
अस्पताल नहीं खुलने से ग्रामीण आक्रोशित
प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के आश्वासन के बाद खुला ताला
पोड़ैयाहाट : समय पर अस्पताल नहीं खुलने से आक्रोशित देवदांड के ग्रामीणों ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा दिया. यह घटना सुबह 11:30 बजे के आसपास की है.
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में समय पर एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचते हैं. रोगियों को घंटों इंतजार करना पड़िा है. इससे उन्हें परेशानी होती है. बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नहीं है. एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी के भरोसे केंद्र चल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य कर्मी के समय पर केंद्र नहीं खोलते है. इस कारण रोगियों को वापस लौट जाना पड़ता है. सोमवार को भी सुबह साढे ग्यारह बजे तक अस्पताल नहीं खुला. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र के बंद रहने से लोगों को देवदांड़ से पोड़ैयाहाट व गोड्डा जाना पड़ता है. 40 किलोमीटर की दूरी पखडंडी के सहारे चलना पड़ता है. इससे काफी परेशानी हो रही है. इधर, स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों द्वारा ताला जड़ने की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदािाधकारी पूनम रानी को मिली. सूचना पर वह केंद्र पहुंची और ग्रामीणों को समझाया. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने तालाोल दिया. इधर, ग्रामीणों का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता सिदाम चंद कर रहे थे.
अस्पातल में मुख्य गेट में ताला जड़ते देवदांड के ग्रामीण.
एएनएम सरस्वती देवी की शिकायत सिविल सर्जन को पत्र के माध्यम से की जायेगी. वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद कार्रवाई की जायेगी.
– पूनम रानी, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी, पोड़ैयाहाट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement