पोड़ैयाहाट में डीडीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

सलैया पंचायत का भी किया निरीक्षण, कहा काम नहीं करनेवाले कर्मी पर होगी कार्रवाई पोड़ैयाहाट : मंगलवार को डीडीसी मुकुंद दास ने प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में प्रखंड के पंचायत सेवक, रोजगार सवेक,कनीय अभियंता व मनरेगा जेई के साथ बैठक की. डीडीसी ने प्रखंड में जितने भी इंदिरा आवास अपूर्ण हैं एक माह के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 6:25 AM

सलैया पंचायत का भी किया निरीक्षण, कहा

काम नहीं करनेवाले कर्मी पर होगी कार्रवाई
पोड़ैयाहाट : मंगलवार को डीडीसी मुकुंद दास ने प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में प्रखंड के पंचायत सेवक, रोजगार सवेक,कनीय अभियंता व मनरेगा जेई के साथ बैठक की. डीडीसी ने प्रखंड में जितने भी इंदिरा आवास अपूर्ण हैं एक माह के अंदर पुरा करने का निर्देश कहा. डीडीसी ने कहा कि काम नहीं करने वाले किसी भी पदाधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा. पहले उसको इंदिरा आवास देना है जिसका घर रहने लायक नहीं है. नियम के अनुसार 90 दिन के अंदर लाभुकों को इंदिरा आवास पुरा करना है. किसी भी कीमत पर एमआर पेंडिंग नहीं रहना चाहिए. साथ ही 14वें वित्त आयोग की कितनी राशि खर्च हुई उसकी समीक्षा की गयी है.
बीडीओ को निर्देश दिया गया कि जो कर्मी काम नहीं किये हैं उस पर कार्रवाई करें. डीडीसी श्री दास ने बैठक के बाद प्रखंड के सलैया पंचायत भवन पहुंचे और पंचायत भवन अपूर्ण होने पर नाराजगी जतायी. उसके बाद सलैया गांव में पांच इंदिरा आवास लाभुकों के घर पहुंचे और लाभुकों से कहा कि राशि उठाव के बाद क्यों इंदिरा आवास अपूर्ण है. 15 दिनों के अंदर कार्य शुरू करें. वहीं दक्षिण बहियार गांव में 14वें वित्त आयोग की राशि से बना सड़क निर्माण की जांच किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह, जीपीएस हेमलाल पंडित, बीपीओ अनुप राय, जेई प्रमोद राय, आशीष कुमार, विकास, अनिकेत गुप्ता, लघु सिंचाई के सहायक अभियंता सुदामा दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version