महगामा के बैंकों में भी नकदी संकट बरकरार
कांग्रेंस जिलाअध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह से पीड़ा बताती जुबेदा. पांच हजार के लिए पांच दिनों से बैंक का चक्कर काट रही जुबेदा महगामा : महगामा में भी नकदी का संकट गहरा गया है. महगामा के कई बैंकों में आज नकदी की समस्या देखी गयी. प्रखंड के दूर-दराज गांवों से आये ग्राहकों को निराशा हाथ लगी. […]
कांग्रेंस जिलाअध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह से पीड़ा बताती जुबेदा.
पांच हजार के लिए पांच दिनों से बैंक का चक्कर काट रही जुबेदा
महगामा : महगामा में भी नकदी का संकट गहरा गया है. महगामा के कई बैंकों में आज नकदी की समस्या देखी गयी. प्रखंड के दूर-दराज गांवों से आये ग्राहकों को निराशा हाथ लगी. ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
क्षेत्र के कई बैंकाें में नोटों की खेप नहीं पहुंची है. इस कारण ग्राहकों को लंबे समय से कतार में रहने के बावजूद भी निराशा हाथ लगी. प्रखंड के लौगाय गांव से आयी जुबेदा खातून ने बताया कि वह पांच दिन से पांच हजार रुपये निकासी के लिए बैंक का चक्कर काट रही हैं.