वनांचल ग्रामीण बैंक के सामने लोगों ने किया हंगामा
सुबह सात बजे से ही लाइन में खड़े थे ग्राहकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]
सुबह सात बजे से ही लाइन में खड़े थे ग्राहक
10 बजे बैंक में नकदी नहीं होने की मिली सूचना
हंगामे के कारण दो बजे तक बंद रहा बैंक
गोड्डा : बैंक से नकदी नहीं मिलने के कारण सदर प्रखंड के सरौनी बाजार स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया. बुधवार को पैसे निकालने के लिए लोग सुबह से ही बैंक के सामने कतारबद्ध हो गये थे. 10 बजे जब बैंक खुलने का समय आया तो ग्रामीणों ने बैंककर्मियों से जानकारी ली. बताया कि नया नोट नहीं आने के कारण आज भुगतान नहीं किया जायेगा. इसके बाद ग्राहकों का सब्र का बांध टूट गया. ग्राहक बैंक कैशियर लखन के साथ उलझकर मारपीट करने पर उतारू हो गये. ग्राहकों के हंगामे के कारण बैंक दोपहर दो बजे तक बंद रखा गया. सूचना थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पहुंचकर लोगों को समझाया.इधर एसएचजी सरकंडा की करीब दो दर्जन महिलाएं क्षेत्रीय प्रबंधक आरके सिंहा के समक्ष रखते हुए इस मद्देनजर राशि की व्यवस्था की मांग की.
इस बाबत कैशियर लखन मुर्मू ने बताया कि बैंक का क्या दोष है. पैसे नहीं मिल रहे हैं. कारण केवल बैंक खोलना पड़ता है. हंंगामें की सूचना देने के बाद दो लाख रुपया ही मिल पाया है.
बैंक के बाहर हंगामा मचाते ग्रामीण.फोटो। प्रभात खबर
क्या कहते हैं ग्राहक
लगन का मौसम है. लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इधर-उधर से कर्ज उधार लेकर लोग शादी संभाल रहे हैं.
– सन्नी चौरसिया
”क्षेत्र पैसे के लिए हाहाकार है. स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ रही है. सरकार सही तैयारी नहीं करने का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं.
– विलास मंडल
ग्रामीण बैंक के अलावा स्टेट बैंक की शाखाएं खोली जाये तो बेहतर होगा. अच्छा दिन तो आया नहीं, बुरा दिन देखने को मिल रहा है.
– बबलू कुमार
” प्रशासन व सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है. मोबाइल बैंक ग्रामीण इलाकों में नहीं आ रही है.
– श्रवण कुमार