नहीं बच पायी बिबिया देवी की जान

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अस्पताल पहुंच मदद का दिया था भरोसा प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद लोगों ने मदद को बढ़ाया था हाथ गोड्डा : प्रसव के बाद गंभी बीमारी से पीड़ित बिबिया देवी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार रात मौत हो गयी है. पत्नी की मौत के बाद खैरा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 5:55 AM

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अस्पताल पहुंच मदद का दिया था भरोसा

प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद लोगों ने मदद को बढ़ाया था हाथ
गोड्डा : प्रसव के बाद गंभी बीमारी से पीड़ित बिबिया देवी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार रात मौत हो गयी है. पत्नी की मौत के बाद खैरा गांव निवासी महेंद्र महतो फूट-फूट कर रोने लगा. मौत की खबर सुनकर उसके गांव में भी सन्नाटा पसर गया है. बुधवार को प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद अस्पताल प्रशासन की संवेदना जगी थी. डीएस डॉ तरुण मिश्रा ने उसकी की जरूरी जांच कराकर स्लाइन व दवा दी जा रही थी. वहीं हायर सेंटर में उसके इलाज कराने के लिए मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत राशि दिलाने की भी पहल शुरू हो गयी थी. शहर के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने भी मदद को हाथ आगे बढ़ा दिया था.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पूरी जानकारी ली. उन्हाेंने महेंद्र महतो को आश्वस्त किया कि इलाज के लिए उसे मदद की जायेगी. वहीं ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक समीर दुबे, शिक्षक सावन कुमार, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष सत्यजीत सिंह बॉबी ने भी मदद का भरोसा दिया था. मालूम हो कि बिबिया देवी चार माह से बीमार थी. बुधवार को पति महेंद्र महतो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. चिकित्सकों ने उसकी स्थिति देखकर हायर सेंटर में भेजने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version