आवारा कुतों के आतंक से गोड्डावासी परेशान

शहर में भ्रमण करता कुत्तो का झूंड. गोड्डा : पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों के आतंक से गोड्डावासी परेशान हैं. कुत्तों का झुंड शहर में भ्रमण कर रहा है. 10-12 की संख्या में कुत्तों के घूमने से लोग सकते में हैं. शहरवासियों ने बताया कि पिछले दिनों कुत्ते के काटने से कई लोग घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 3:21 AM

शहर में भ्रमण करता कुत्तो का झूंड.

गोड्डा : पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों के आतंक से गोड्डावासी परेशान हैं. कुत्तों का झुंड शहर में भ्रमण कर रहा है. 10-12 की संख्या में कुत्तों के घूमने से लोग सकते में हैं. शहरवासियों ने बताया कि पिछले दिनों कुत्ते के काटने से कई लोग घायल हो कर सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंच चुके हैं. शनिवार को कुत्तों का झुंड शहर के भिखारी चौक पर भ्रमण कर रहा था. इस दौरान कुत्तों ने सड़क पार कर रही एक महिला को काटने का प्रयास किया.
एक साथ दो तीन कुत्तों के हमला कर देने से महिला ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. लेकिन कुत्तो के मुंह में महिला का साड़ी आने से साड़ी फट गया. लोगों ने कहा कि इस तरह से कुत्तों का आतंक दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है. इस मामले में पशुपालन विभाग की ओर से कुछ नहीं किया जा रहा है. कम से कम पगलाये कुत्तों को शहर से खदड़ने का काम विभाग को करने की जरूरत है. कुत्तों के इस तरह के हरकत करने से खास कर स्कूली बच्चों को घर से स्कूल जाने व स्कूल से घर आने में परेशानी होगी.

Next Article

Exit mobile version