profilePicture

एक्ट से मूलवासियों को रखें बाहर

गोड्डा : एक तरफ जहां विपक्षियों द्वारा संयुक्त रूप से एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में बदलाव का विरोध किया जा रहा है. वहीं पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने सरकार से आग्रह किया कि सरकार मूलवासियों को एक्ट से बाहर कर दे. उन्होंने कहा कि जमीन वर्षों से बेकार पड़ी है. उस जमीन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 3:22 AM

गोड्डा : एक तरफ जहां विपक्षियों द्वारा संयुक्त रूप से एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में बदलाव का विरोध किया जा रहा है. वहीं पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने सरकार से आग्रह किया कि सरकार मूलवासियों को एक्ट से बाहर कर दे. उन्होंने कहा कि जमीन वर्षों से बेकार पड़ी है. उस जमीन से यहां के लोग अपनी गरीबी को दूर कर पायेंगे. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि राज्य के विकास के लिए कृषि के साथ-साथ उद्योग भी आवश्यक है.

राज्य में खासकर गोड्डा में अडानी एवं अन्य बड़ी कंपनियों को लेकर आयें ताकि लोगों की बेरोजगारी की समस्या दूर हो सके. पूर्व विधायक प्रशांत ने कहा कि गोड्डा के लोगों ने अडानी को कंपनी लगाने की सहमति दी है. मगर कुछ स्वार्थी लोग इसका विरोध कर रहेे हैं. उन्होंने कहा कि एक्ट का पहले ही लोगों ने उल्लंघन किया है. संपत्ति एवं जमीन अर्जित किया है. उन्होंने सरकार से एसआइटी का गठन कर जांच कराने की मांग की है. प्रशांत कुमार ने सभी नेताओं व पदाधिकारियों की संपत्ति की भी जांच पर जोर दिया है. यह बातें पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कही.

30 को पोड़ैयाहाट में धरना
पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने कहा कि 30 नवंबर को पोड़ैयाहाट में लोक चेतना मंच के बैनर तले चुनाव सुधार को लेकर धरना दिया जायेगा. सरकार से मांग है कि चुनाव के सुधार के लिए सरकार कानून बनायें .धरना में सभी आमंत्रित हैं.

Next Article

Exit mobile version