हादसों का दिन रहा शुक्रवार
मेहरमा:देर शाम पीरपैंती महगामा मुख्य मार्ग पर हाइवा की चपेट में आने से बुत्था यादव (35) की मौत दुर्घटना स्थल बोरियाचक मोड़ के पास ही हो गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ललमटिया से कोयला लोड कर हायवा पीरपैंती जा रहा था. वाहन संख्या जेएच 04डी/5880 ने सड़क के किनारे खड़े बुत्था यादव को […]
मेहरमा:देर शाम पीरपैंती महगामा मुख्य मार्ग पर हाइवा की चपेट में आने से बुत्था यादव (35) की मौत दुर्घटना स्थल बोरियाचक मोड़ के पास ही हो गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ललमटिया से कोयला लोड कर हायवा पीरपैंती जा रहा था. वाहन संख्या जेएच 04डी/5880 ने सड़क के किनारे खड़े बुत्था यादव को चपेट में ले ली, जिसमें उसकी मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर मुआवजा की मांग को लेकर कोयला वाहनों का परिचालन ठप कर दिया. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों द्वारा जाम जारी था. एक भी कोयला से लदा हायवा व ट्रक को ग्रामीण जाने नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अंचल व कंपनी की ओर से मृतक के परिजन को मुआवजा दी जाये. इसके बाद ही जाम हटेगा. बलबड्डा थाना एएसआइ सुरेश प्रसाद मिंज द्वारा सदलबल दुर्घटना स्थल पर पहंचकर वाहन को कब्जे में लिया. श्री सिंह ने बताया मृतक खट्टी सिमानपुर गांव का रहने वाला है.
ट्रक चबूतरे से टकरायी : पथरगामा. थाना क्षेत्र के सुंदर नदी के समीप जख बाबा स्थान के चबूतरे से कोयला लदा ट्रक (डब्ल्यू बी 37/8486) टकरा गयी. जिससे चबूतरा टूट गया. पुलिस ने बताया कि ट्रक को नशे में धुत होकर खलासी चलाने का प्रयास कर रहा था. ट्रक चालक पास के लाइन होटल में खाने गया था. मामले की सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक भोला भगत द्वारा ट्रक को जब्त कर थाना ले जाया गया है.
अलग-अलग घटना में दो झुलसे
महागामा:महागामा थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटने में दो झुलस गये है. पुलिस को दिये बयान में हटिया निवासी मो आलमगीर की पत्नी सलमा बीबी (35 वर्ष) ने स्वयं पर तेल डालकर आग लगाने की बात कही. पुलिस ने बताया कि महिला ने घरेलु विवाद में घटना को अंजाम दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं दूसरी घटना में बागजोरी के पास बालाटिकर गांव में चावल उसनाने के क्रम में दो साल की बच्ची रेणुका सोरेन आग से झुलस गयी. पिता अनिल सोरेन ने बताया कि बच्ची खेलते-खेलते आग से पास पहुंच गयी. रेणुका का 35 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है. दोनों का इलाज महागामा अस्पताल में चल रहा है.