बंद हो मजदूरों का शोषण
महगामा:प्रखंड के मोहनपुर पेट्रोल पंप के सामनर्े ग्लोबल इंफ्रा प्रा लिमिटेड नामक ठेका कंपनी के मजदूरों ने कार्यालय के समक्ष पांच सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. मजदूरों का नेतृत्व रिंकू चौधरी ने किया. श्री चौधरी ने बताया कि कंपनी द्वारा मजदूरों के शोषण किया जा रहा है. सरकार व श्रम […]
महगामा:प्रखंड के मोहनपुर पेट्रोल पंप के सामनर्े ग्लोबल इंफ्रा प्रा लिमिटेड नामक ठेका कंपनी के मजदूरों ने कार्यालय के समक्ष पांच सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. मजदूरों का नेतृत्व रिंकू चौधरी ने किया. श्री चौधरी ने बताया कि कंपनी द्वारा मजदूरों के शोषण किया जा रहा है. सरकार व श्रम कानून द्वारा निर्धारित आठ की जगह 12 घंटा काम लिया जा रहा है. व्यवस्थापक मजदूरों के साथ व्यवहार ठीक नहीं रखते हैं. छुट्टी के दिनों में भी काम लेने के कारण मजदूरों ने मोरचा खेला दिया है.
20 मजदूर दे रहे धरना
कंपनी में कार्यरत करीब 20 मजदूर अपनी मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. मजदूरों में दिनेश यादव, अनिल यादव, कुमोद यादव, रघु पंडित, रामचंद्र कुमार , टीलो यादव के नाम शामिल है.